क्या 5g Testing से हो रहा कोरोना और ऑक्सीजन की कमी..??

क्या 5g Testing से हो रहा कोरोना और ऑक्सीजन की कमी..??

Is Corona and lack of Oxygen Caused by 5g Testing .. ??





MYTH or FACT ( झूठ या सच) 

MYTH (झूठ) :  क्या 5g Testing से हो रहा कोरोना और ऑक्सीजन की कमी..??

FACT (सच) : 5G मोबाइल नेटवर्क COVID-19 नहीं फैलाते हैं

वायरस रेडियो तरंगों/मोबाइल नेटवर्क के साथ नहीं फ़ैल सकते। COVID-19 कई देशों में फैल रहा है जिनके पास 5G मोबाइल नेटवर्क नहीं है।
COVID-19 एक संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने या बोलने पर सांस की बूंदों से फैलता है। 
आप दूषित सतह को छूने के बाद अपनी  आंख, मुंह या नाक को छूने से भी संक्रमित हो सकते हैं।

 इसीलिए बहार निकलते वक्त हमेशां मास्क पहनकर रखे और अपने हाथ साफ करते रहे. 






FACT: 5G mobile networks DO NOT spread COVID-19


Viruses cannot travel on radio waves/mobile networks. COVID-19 is spreading in many countries that do not have 5G mobile networks.

COVID-19 is spread through respiratory droplets when an infected person coughs, sneezes or speaks. People can also be infected by touching a contaminated surface and then their eyes, mouth or nose.

यह माहिती WHO ( World Health Organization) द्वारा प्रमाणित है.